Tuesday, 29 September 2015

हे प्रभु, मेरे मन से

हे प्रभु, मेरे मन से
...आनन्द विश्वास
हे प्रभु
मेरे मन से
मैं को निकाल दे।
जब तू ही
यत्र,
तत्र
और
सर्वत्र है
तब क्यों न
तू
ही मेरे मन में
सदैव निवास कर।
...आनन्द विश्वास
...आनन्द विश्वास

3 comments:

  1. चर्चा मंच के सभी चर्चाकार मित्र बन्धुओं को
    सहकार और सहयोग के लिए धन्यवाद।
    ....आनन्द विश्वास

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete